इन चार तरह के लोगों को नहीं पीना चाहिए हल्दी वाला दूध, फायदे की जगह हो सकते हैं नुकसान

हेल्लो दोस्तों में आपका स्वागत करता हु हमारी वेबसाइट पर जिसमे हम रोज नई नई पोस्ट लेकर आते रहते हे | इनसे बहुत लोगो को मदद मिलती हे | इस हेतु से हम यह पोस्ट लेकर आए हे इस लिए हम आपका सपोर्ट चाहिए जो सिर्फ आपही दे सकते हे | और मुझे पता हे की आप जरुर सपोर्ट करेंगे | तो चलिए आज की पोस्ट हे की किस
आयुर्वेद में भी कहा हे की हल्दी वाला दूध हमारे शरीर के लिए बहुत अच्छा हे लेकिन आपको पता हे की कुछ लोगो को हल्दी वाला दूध नहीं पीना चाहिए | कोरोना काल में हम सब ने हल्दी वाला दूध पिया हे इस लिए की हमारी रोग प्रतिकारक शक्ति बढती रहे और हम कोरोना के सामने लड़ते रहे | हल्दी वाला दूध लगबग 300 से भी जादा बीमारी की दवा के रूप में दिए जाती हे | 

किन किन को नहीं पीना चाहिए हल्दी वाला दूध 

हमें शर्दी हो तो हम हल्दी वाला दूध पीते हे जिनसे हमें बहुत अच्छा लगता हे | इस लिए हल्दी वाला दूध हमारे शरीर के लिए बहुत अच्छा हे | लेकिन में आपको बता दू की वैज्ञानिको और हमारे आयुर्वेद शाह्त्री ने बताया हे की कुछ लोगो को हल्दी वाला दूध से दूर रहना चाहिए जिनमे उसीका फायदा हे | (Golden Milk Health Benefits)

किन किन को नहीं पीना चाहिए हल्दी वाला दूध 

1. लीवर की बीमारी जिसे हो : 

लीवर की बीमारी जिसे हो उसे कभी भी हल्दी वाला दूध नहीं पीना चाहिए क्यु की उसके लिए हल्दी के कुछ ऐसे पदाथ होते हे, जिनसे आपको और ज्यादा बीमार पड़ सकते हहो | और जो आपको हल्दी वाला दूध पीना हे तो आपके डोक्टर को पूछने के बाद ही लीजिए अह हल्दी वाला दूध जिनके करण आपको कोई भी प्रॉब्लम ना हो |

2. खुन की कमी वाले लोगो :

खून की कमी वाले लोगो को हल्दी वाला दूध नहीं पीना चाहिए | क्युकी हल्दी के ऐसे पदाथ जो आपके खून बने वाले तत्व को रोक देता हे | और आप हल्दी वाला दूध पीना चाहते हो तो आप अपने डोक्टर की सलाह लेकर पिए |

3.गर्भवती ओरत को नहीं पीना हे :

गर्भवती महिला को कभी भी हल्दी वाला दूध नहीं पीना चाहिए क्यु की उसे आपके गर्भ में बहुत गरम वातावरण हो जाता हे | जिनसे आपको और आपके बच्चे के लिए बहुत नुकशान करता हे | और एक बात शरु के 2-3 महीने तक तो हल्दी वाला खाना भी नहीं खाना चाहिए उनसे आपके बच्चे को नुकशान होगा | और आप जितना हल्दी वाली चीजो से दूर रहे उतना आपके बच्चे के लिए अच्छा हे |

4.गर्म तासीर वाले लोगो को हल्दी वाला दूध नहीं पीना हे :

गर्म तासीर वाले लोगो को हल्दी वाला दूध नहीं पीना सख्त मना हे | क्युकी उसका शरीर पहेले से बहुत गरम होता हे और वह लोग उपर से  हल्दी वाला दूध नहीं पीना हे | उसे उनका और जादा शरीर गरम होगा वह उसके लिए ठीक नहीं हे |

5.किडनी और स्टोन के रोगी :

जो लोग को किडनी और स्टोन के रोगी  हल्दी वाला दूध नहीं पीना हे | क्युकी जो लीवर को प्रोबलम हे वह किडनीऔर स्टोन के रोगी जरुर मना होता हे | इस लिए आयुर्वेद में भी इस बात को मना करता हे | तो दोस्तों यह 5 प्रकार के लोगो को हल्दी वाला दूध नहीं पीना चाहिए |

हल्दी वाला दूध

हल्दी वाला दूध पिनेके फायदे 

Golden Milk Health Benefits:  हल्दी एक ऐसा मसाला है जिसे किचन में हर दिन इस्तेमाल किया जाता है लेकिन, ठंड के मौसम में खासकर हल्दी दूध पीने की सलाह दी जाती है. असल में सर्दियों के मौसम में सर्दी-खांसी वायरल फ्लू एक आम समस्या में से एक है. ठंड के मौसम में मौसमी बीमारियों से बचने और इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप हल्दी-दूध का सेवन कर सकते हैं. हल्दी (Haldi Milk Benefits) को आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर माना जाता है|
हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटी-बायोटिक के गुण पाए जाते हैं. और दूध को कैल्शियम का अच्छा सोर्स माना जाता है. जब ये दोनों को एक साथ मिला दिया जाता है, तो इनके गुण और बढ़ जाते हैं. हल्दी-दूध में कैल्शियम, आयरन, सोडियम, ऊर्जा, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद मिलाती हे 
1 . इम्यूनिटी : इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप हल्दी वाले दूध का सेवन कर सकते हैं. हल्दी दूध में मौजूद करक्यूमिन बतौर इम्यूनोमॉड्यूलेटरी एजेंट काम करता है, जो शरीर को कई बीमारियों से बचाने और इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद कर सकता है.
2 . सूजन : ठंड के मौसम में कई लोगों को शरीर में सूजन की समस्या रहती है. शरीर की सूजन और दर्द की समस्या को दूर करने के लिए आप हल्दी वाले दूध का सेवन कर सकते हैं. 
3. इंफेक्शन : हल्दी वाला दूध एंटी-माइक्रोबायल होता है, जो बैक्टीरियल इंफेक्शन को दूर करने में मददगार माना जाता है. इंफेक्शन से बचने के लिए आप हल्दी वाले दूध का सेवन कर सकते हैं. 
4. पाचन : अगर आपको पाचन संबंधी समस्या है तो आप रात में सोने से पहले हल्दी वाले दूध का सेवन कर सकते हैं. हल्दी और दूध में पाए जाने वाले पोषक तत्व पाचन को बेहतर रखने में मदद कर सकते हैं.
नोध : अगर आपको और कोई दूसरी बीमारी हो तो हल्दी वाला दूध पिने से पहेले अपने फेमिली डॉक्टर की सलाह अवश्य ले. (Golden Milk Health Benefits)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top